Rewari News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में दो श्रमिकों की संदिग्ध मौत हो गई। एक श्रमिक के मौत को लेकर पत्नी का आरोप है उसके कंपनी में चोट से मरा है। जबकि कंपनी सुपरवाइजर का कहना है उसे सडके हादसे में चोट लगी है।
थाना धारूहेड़ा को दी शिकायत में बिहार के मधुवनी के रहने वाले ऋषब झा ने बताया वह तथा उसका दोस्त महेश बावल स्थित एक कंपनी काम करते है। वे दोनो सेक्टर छह हाउसिंग बोर्ड में रहते हैं। रात को डयूटी करने के बाद वे धारूहेड़ा एक केंंटर से धारूहेडा पहुचें।Rewari News
हाईवे क्रोस करने के लिए वे दोनो सर्विस लाईन पर खडे हुए थे। इसी बीच एक टेपों ने उसके दोस्त महेश को टक्कर मार दी। हादसे के बाद टेंपो चालक वहा से फरार हो गया। उसे पुलिस को सूचना दी तथा एंबूलेंस से महेश को रेवाड़ी भर्ती करवाया, जहां पर उसने दम तोड दिया।Rewari News
पत्नी का आरोप सडक हादसा नही: बता दे कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली गुडिया देवी ने उसके पति बिहार के दरभंगा निवासी दिलीप कुमार ठाकुर की करण कुंज कॉलोनी में किराये के मकान पर रहती है। दलीप कुमार ठाकुर धारूहेड़ा के ही मालपुरा स्थित एक कंपनी में ठेकेदार के पास नौकरी करते थे। वे रोजाना की तरह साइकिल से कंपनी में ड्यूटी गए थे।Rewari News
महिला का आरोप है कि रात को उसके फोन पर कंपनी के सुपरवाइजर विजय गुप्ता का फोन आया कि आपके पति की तबीयत खराब हो गई है। गुरूग्राम अस्पताल ले जा रहे है। इसके बाद वह अस्पताल पहुंची। वहां सुपरवाइजर ने बताया कि दलीप का एक्सीडेंट मालपुरा के पास ही हुआ है। महिला आरोप है उसकी साइकिल बिल्कुल ठीक है।
ऐसे में सुपरवाइजर मामले को दबा रहा है। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गुडिया की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनो मृतको का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।