Rewari News: ट्राफिक पुलिस ने हाइवे पर काटे चालान

TRAFIC 2 11zon

धारूहेडा: ट्राफिक पुलिस धारूहेडा की ओर से मंगलवार को हाईवे पर यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले 10 वाहन चालको के चालान किए गए। इतना ही नहीं हाइवे पर वाहनो को रूकवाकर रिफ्लेक्टर लगवाए गए तथा चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

ट्राफिक प्रभारी एसआई विजयपाल ने सर्दियो मे हाइवे पर कोहरे केTRAFIC 11zon चलते ज्यादा हादसे होते है। एसपी के निर्देश पर जागरूकता अभिभान चलाया हुआ है। इस मौके चालकों को हिदायत दी कि यदि किसी वाहन को रात के समय सड़क किनारे खड़ा करना हो तो इंडिकेटर का उपयोग जरूर करें, ताकि अन्य वाहन चालक उससे न टकराए।Rewari News: जोनावास फीडर में बिजली आपर्ति बंद रहेगी दो दिन

सर्दी में कोहरा छाने के कारण हादसे बढ़ जाते हैं। सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर व लाइटें अवश्य होनी चाहिए। ट्राफिक टीम ने रिफ्लेक्टर लगाने के साथ चालको को जागरूक भी किया तथा हाइवे निर्देशो का लेकर पंपलेट भी वितरित किए। इस मौक पर गलत दिशा से रहे तथा नियमो की अवहेलना करने वाले 10 वाहनो के चालान काटे।