धारूहेडाः यहां के नंदरामपुर बास रोड स्थित शिव नगर में सर्व सम्मति कृष्ण सखा परिवार सेवा समिति की ओर आयोजित कथा का समापन हो गया है। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
NCR News: गोतस्करो में ‘खोफ’, NCR में गोरक्षको की बना दी ‘फौज’, जानिए कौन ‘मोनू मानेसर’
कथा वाचक आचार्य बाल कृष्ण महाराज ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते हैं। हवन के बाद भंउारे का आयोजन किया गया, जिससे बडी संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कियाRewari news: खरखडा कालेज स्पोर्ट मीट: लडको में रोहित व लडकिया मे बेस्ट एथलेथेटिक बनी प्रीति
। हवन से पूर्व नव निर्मित मंदिर मे श्रीश्याम की मर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर सुरेश शर्मा, अनिल कुमार, प्रेम फौजी, नवीन अग्निहोत्री, ज्ञानी यादव, डीके बंसल, मोहन यादव , गुलजारीलाल, दिनेश गौड़, महेश पांडे, प्रभु दयाल, फूल सिंह मुकदम, योगेश गोयल, प्रेम फोजी, दिनेश शर्मा, नरेद्र ठाकुर, राजेश् कोशिक, मोहन यादव, प्रदीप शर्मा, मुकेश भाटी, डीके बंसल व धर्मपाल मौजूद रहे।