रेवाडी: लगातार दो दिन हुई ओलावृष्टि से किसानो की फसल चौपट हो गई। किसान संगठन जय किसान आंदोलन, आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन , भारतीय किसान यूनियन चदुनी भारतीय किसान यूनियन ,सयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में ओला वृष्टि से खराब हुई फसल ,सब्जी के मुआवजे की मांग को लेकर सचिवालय पर सोमवार को प्रदर्शन आयोजित किया।जोनियावास में मेला व कुश्ती दंगल 29 को
किसान नेता जगमाल सिंह, मास्टर धर्म सिंह, रामकुमार , अभय सिंह , कॉमरेड राजेंद्र सिंह, समय सिंह एडवोकेट,सतपाल इत्यादि ने किसानों को संबोधित किया। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई की किसानों को मीठी गोली देने की बजाय ,तुरंत मुवाहजा 50000/ प्रति एकड़ दिए जाए।
पोर्टल के चक्कर में किसानों को नही उलझाया जाए। विधायक किसानों के खेतो में जा रहे है , इससे किसानों का क्या भला होंगा। उन्होंने कहा कि मौके पर ही खराबा देखकर,वही मुवावजा दिया जाए। अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो 1 अप्रैल धरना दिया जाएगा ।
मनोहर सरकार ने कर दी मोज, अब इन लोगो का रोडवेज में आधा लगेगा किराया
ये रहे मौजूद: इस मोके पर अनिल सरपंच, मुकेश कुमार, रामनिवास, राजपाल राजबीर , जगदीश ,सवाचंद ,लक्ष्मीबाई इत्यादि मोजूद रहे।
धारूहेडा: मुआवजे को लेकर जिला सचिवाल मे विरोध जताते किसान