Rewari News: 23 दिन से घरों में कैद जंगलीराम की ढाणी के लोग, विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी

MATDAN BAHISKAR

Rewari News: हरियाणा के ​रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा स्थित जंगलीराम की ढाणी का सरकारी रास्ता बंद होने से करीब 300 से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए है। रास्ता दिलाने की मांग को लेकर पंचायत खटावली की ओर से दो बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सबसे अहम बात यह है कि उपायुक्त तक लोग इस समस्या को अवगत करवा चुके है फिर भी समाधान नहीं किया जा रहा है।

बता दे कि जंगली ढाणी को रास्ते को एक किसान ने 25 जून को पिल्लर लगा कर बदं कर दिया हैं। पैमाईस के चलते सरकारी रास्ते पर अब पास ही बनी एक कंपनी की दीवार बनी हुई है। ग्राम पंचायत की ओर पैमाईस की रिपोर्ट देकर जब रास्ते के लिए जमीन की की मांग को लेकर पंचायत की ओर से नोटिस दिया तो प्रबंधन ने लेने से मना कर दिया।

धारूहेड़ा' जंगली राम की ढाणी में बंद किया गया सरकारी रास्ता
धारूहेड़ा’ जंगली राम की ढाणी में बंद किया गया सरकारी रास्ता

गल्ती किसी की, भूगत रहे कोई: कालोनी निवासी डा अर्जुन सिंह का कहना है जमीन पैमाईस को लेकर गलती किसी ने की ओर आज इसका खामियाजा जंगलीराम की ढाणी के लोगों को भुगतना पड रहा हैं कालोनी में आवागमन के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है। रास्ता दिलाने के लिए गिरदावर, पटवारी व बीडीपीओं ही नहीं उपायुक्त की ओर से भी चुप्पी साधी हुई है।

LATTER

अगर एक सप्ताह मे समाधान नहीं किया तो सीएम नायब सैनी से मुलाकात की जाएगी। इतना ही विधानसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।

सरकारी रास्ते की जमीन कपंनी की बाउंडी में चली गई है। पेमाईस करवाकर रिपोर्ट की कोपी प्रबंधन को सौंप दी है। प्रबंधन का कहना है कि हमने एचएचवीपी से पैमाईस करवाकर जमीन ली है। अगले सप्ताह उपायुक्त से मिला जाएगा।
लखीराम, सरपंच खटावली