Rewari News: धारूहेड़ा के गांव राजपुरा आलमगीरपुर में पंचायत घर में खडे ट्रेक्टर को चोर चोरी कर ले गए। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में राजपुरा आलमगीरपुर के रहने वाले सुरेश चंद ने बताया कि वह गांवों में आटा चक्की चलाता है।
उसने रात कोट्रेक्टर व आटा चक्की के पंचायत घर में खडा किया हुआ था। रात को वह वाथरूम के लिए उठा तो पंचायत भवन का गेट खुला था। जब वह वहा आय तो वहां से ट्रेक्टर गायब मिला। उसने पुलिस को सूचना दी। Rewari News
पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सबसे अहम बात यह है पंचायत घर को आजकल पार्किंग स्थल बनाया हुआ है।