Rewari News: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की परीक्षा की उर्तीण

euro 11zon 1

धारूहेडा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की परीक्षा 2023 में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चार विद्यार्थियों ने सिविलियन कैटेगरी में क्वालीफाई किया है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की परीक्षा क्वालीफाई करना एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।Rewari News: राव बने सिंह स्कूल में छात्रवृति परीक्षा आयोजित

प्रिंसिपल अनिल कुमार ने बताया कि गंतव्य कौशिक, ललित मोहन, यश कुमार, शमशेर सिंह ने कक्षा 9वी तथा दीपशिखा, दिलीप कुमार एवं प्रियांशु ने कक्षा छठी के लिए परीक्षा क्वालीफाई कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब इन विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

Delhi NCR Haryana : ये है देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे, जानिए किन शहरो को मिलेगा फायदा
डायरेक्टर स्वाति यादव व नितिन यादव, प्राचार्य सुनील यादव, प्रिंसिपल मीनू दुबे, वाइस प्रिंसिपल रीना यादव, कोऑर्डिनेटर गीता यादव, वाचना श्रीवास्तव, आशिमा सोनी, रेनू यादव काम्य रोहिल्ला, राहुल ओला, अमित गोयल, संजय यादव, प्रीतम यादव आदि उपस्थित थे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan