Rewari News: धारूहेड़ा पैक्स के चेयरमैन नरेश व उपचेयरमेन बने गणेश

पैक्स के चेयरमैन नरेश व उपचेयरमेन बने गणेश
पैक्स के चेयरमैन नरेश व उपचेयरमेन बने गणेश

Rewari News : दी धारूहेड़ा प्राथमिक सहकारी समिति के चेयरमैन व उपचेयरमैन के चुनाव बुधवार हो गए। आकेड़ा के रहने वाले नरेश कुमार को चेयरमैन व धारूहेड़ा के पूर्व पार्षद गणेश उपचेयरमैन चुना गया।

चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार को दी धारूहेड़ा प्राथमिक सहकारी समिति के चुनाव हुए। समिति के नौ मेंबर है। बुधवार को हुए चुनाव में नरेश को चेयरमैन तथा पूर्व पार्षद गणेश को उपचेयरमैन चुना गया।The Dharuhera Primary Co-operative Society

ये दोनों पदों पर पांच साल के लिए नियुक्त किए गए है। इस मोके पर पूर्व सरपंच आकेडा से राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच बबलु, शिवराज, वेदप्रकाश, कृष्ण यादव ने चेयरमैन व उपचेयरमैन को बधाई दी। The Dharuhera Primary Co-operative Society