Rewari News: दां अरावली किसान क्लब की बैठक 25 को

BREAKING NEWS

Rewari News: दां अरावली किसान क्लब की मासिक मिंटीग 25 अप्रैल को कृषि व किसान कल्याण विभाग रेवाड़ी स्थित कार्यालय में होगी। जिसकी अध्यक्षता क्लब प्रधान चौ. भुपेंद्र यादव करेंगे।

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी व ज़िले के क्लब पदाधिकारी व कमेटी मैम्बर मौजूद रहेंगे तथा किसानों कि खेती बाड़ी से संबंधित समस्याएं सुनी जाएगी।

इस मौके पर किसानो को प्राकृतिक खेती से संबंधित जानकारी, फसल कटने के बाद अब प्राकृतिक खेती करना, किसानों को कृषि विषेज्ञयों द्वारा मिट्टी व पानी के सैम्पल लेने व उसके फायदों, हरि खाद, मूंग बिजाई, फ़सल अवशेष प्रबन्धन के बारे जानकारी भी दी जाएगी।