Rewari News: खटावली स्कूल की बेटियों ने जीता कुश्ती अखाडा

खटावली स्कूल की बेटियों ने जीता कुश्ती अखाडा
खटावली स्कूल की बेटियों ने जीता कुश्ती अखाडा

Rewari News: गांव खटावली स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में मुख्य अध्यापक की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में खंड स्तरीय प्रतियोगित में अखाडा जीतने वाली दोनो बेटियो को सम्मानित किया गया।

सरस्वती सदन प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि रेवाड़ी में खंड स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगित में खटावली स्कूल की छात्रा पलक व मुस्कान ने अंडर 14 में जीत दर्ज की है।

दोनों को स्कूल में मुखिया अनिल कुमार व स्कूल स्टाफ की ओर से सम्मानित किय गया। इस मौके पर अरुण, रेखा, आशा, लक्ष्मीनारायण, बिंटु, प्रवीण व अजय ने बेटियों को बधाई दी।Rewari News