Rewari News: धारूहेड़ा से सटे राजस्थानी भिवाड़ी कस्बे में शुक्रवार रात को फायरिंग करके हत्या करने व लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकडने के लिए भिवाडी के एसपी 72 धंटे का समय मांगा है। व्यापारियो के बाजार बंद करने व जाम लगाने के बाद अल्टीमेटम देने के बाद पुलिस की नींद टूटी है।
सरेआम लूट, पुलिस नाकाम: जूलरी शोरूम की वीडियो वायरल हो गई है। साफ जाहिर हो रहा है बदमाशो ने पहले रैकी की है तथा मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशो ने पहले मारपीट करके लूटपाट की, लेकिन जब जूलरी मालिक ने उन पर बराबर हमला किया तो फायरिंग कर दी।
बदमाश अपने साथ कितने गहने ले गए हैं। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के विरोध में रेवाड़ी के साथ भिवाडी के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा तथा सुरक्ष की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन भी सोंपा।Rewari News
बता दे कि रेवाड़ी के दो भाइयों जयसिंह और मधुसूदन ने भिवाड़ी की सेंट्रल मार्कट में कमलेश जूलरी नाम से शोरूम खोला है। शुक्रवार रात को दोनों भाई शोरूम में थे। कार से पांच बदमाश शोरूम में घुस गए । पहले गाड के साथ मारपीट की तथा बाद मे शोरूम में जयसिंह व मधुसूदन पर पिस्तौल तान दी।Rewari News
जमकर पिटाई की और घायल कर दिया। जान बचाते हुए दोनों भाई काउंटर के नीचे बैठ गए। इसके बाद बदमाशों ने करोड़ों के गहन थैलों व बैग में भर लिए ओर चल दिए। जाते जाते भी दोनो भाइयों ने बदमाशों का मुकाबला किया।Rewari News
लोगों ने तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान जयसिंह जूलरी मालिक ने दम तोड़ दिया। जबकि मधुसूदन की अभी तक हालत गंभीर बनी हुई है।Rewari News
ये हुए घायल: लूटपाट करने पर की गई मारपीट व फायरिंग के चलते जयसिंह, मधुसुदन का बेटा वैभव सोनी, सेल्समैन रामनरेश, गार्ड सुजान सिंह भी घायल हैं।
वारदात के बाद पहुंची पुलिजस भिवाड़ी की एसपी ज्येष्ठा मैत्री, DSP मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर जा चुके थे।Rewari News
कार में आते-जाते थे रेवाड़ी से भिवाड़ी
जयसिंह व मुधसुदन दोनो भाई है। वे रोजाना रेवाड़ी से अपनी कार में अपने बेटे वैभव, व अपने भाई सागर के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में अपने शोरूम पर जाते थे। भिवाडी में लूटपाट के बाद गोली से जयसिंह की मौत हो गई। रेवाड़ी में बदमाशो की गुंडागर्दी को लेकर बाजार बदं रहे।
कागजो में सुरक्षा, बूथ पर कोई नहीं
भिवाड़ी में वारदात होने पर रेवाड़ी के व्यापारियों ने एसपी से सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि यहां पर किसी भी बाजार में पुलिस की कोई भी गश्त रहती है।
एसपी रह चुके दीपक सहारण ने मोती चौक पर एक पुलिस बूथ भी लगवाया था ताकि सुरक्षा के लिए यहां पर पुलिस तैनात रहे। लेकिन उस पुलिस बूथ में आज तक न तो कोई राइडर तैनात रहती है और न ही कोई पुलिस कर्मचारी। कई बार पहले एसपी को इस बात से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नही की।