धारूहेडा: कस्बे के गांव डूंगरवास में मंदिर कमेटी व ग्रामीणो की ओर से नये साल पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के सदस्य हेंमत ने बताया कि नए साल पर नई उम्मीदो के साथ तथा बुराईयो को त्यागने की शपथ दिलाई जाएगी।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।












