धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर आनंद हियरिंग केयर प्राईवेट लिमिटेड चंडीगढ की ओर से हीरो मोटो कोर्प धारूहेडा के प्रांगण में श्रवण बाधितो के लिए निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया।
Haryana News: पिंक बसों में पुरुषो का कब्जा, छात्रा व महिलाएं परेशान
हीरो के मेडिकल अधिकारी डा रजत शाह ने बताया कि हर साल कंपनी में जरूरत मंदो की सहायता के लिए शिविर लगाए जाते है।श्रवण बाधितो के लिए लगाए शिविर में 38 मरीज आए थे। जिसकी चिकित्सको की ओर जांच करते हुए 32 मरीजो का चयन किया गया।
Rewari News: एक के बाद एक बाइक को लगाई आग..जानिए क्या है ये खेल
चयनित किए मरीजो को 45 दिन बाद हीरो मोटो कोर्प के प्रांगण में निशुल्क हीयरिंग ऐड का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर डा सुभाष चंद, डा नितिन, दीपा, अन्नू, जितेंद्र आदि मोजूद रहे।
धारूहेडा: हीरो कंपनी में मरीजो के कान जांच करते हुए