धारूहेड़ा: निखरी गांव के समाजसेवी सचिनयादव के नेतृत्व में मसानी, तीतरपुर, खालियावास, खटावली, रसगण,डूंगरवास व निखरी गांवों के युवाओं ने उपायुक्त रेवाड़ी के नाम सैकड़ों पीड़ित ग्रामीण लोगों के हस्ताक्षर करवाकर डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल को ज्ञापन सौंपा।
जिसमे उन्होंने मांग की है कि मसानी बस स्टैंड पर अनेक गांवों के हजारों लोगों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना पड़ता है। इस मुख्य सड़क पर आजकल बड़े व छोटे वाहन बहुत अधिक संख्या में बहुत तेज स्पीड से गुजरते हैं जिससे आयेदिन लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है।
Rewari Crime: पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी
यदि मसानी बस स्टैंड पर वाहनों की गति को धीमा करने के लिए स्पीड ब्रेकर या बैरिकेड लगा दिए जाएं तो इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस मोके पर नितिन यादव ,मोहित शर्मा,राजेश,हितेश,अमर यादव,कार्तिक,ललित, कृष्ण,शिव, विजयपाल,बलराम,दीपक,गजानंद व अक्षय आदि मौजूद