धारूहेडा: अपराधो को रोकने के लिए धारूहेडा थाना प्रभारी ने एक दर्जन गांवो के नव नियुक्त पंचायत प्रतिनिधियो की बैठक ली तथा सहयोग करने के लिए मंथन किया।
Delhi Airport: विदेशी महिला के गहने व मुद्रा चोरी, CISF जवानों पर गिरी गाजथानाधिकारी इंस्पेक्टर पहलाद ने कहा कि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए लोग आगे आकर अपनी भागीदारी निभाएं और अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सफलता मिलने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं।
गांव मे किसी प्रकार का विवाद होने पर पंचायत लेकर सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने अपने व्यक्तिगत नंबर देकर कहा कि कोई भी अपराध व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर अपने कर्तव्य का पालन करें।
इस मौके पर सभी प्रतिनिधियो से अपील की गई कि सुरक्षा सेवा सहयोग के लिए पूरा सहयोग करे तथा गांव में ठीकर पहरा लगवए
Haryana crime: स्पा की आड मे चल चल रहा था देह व्यापार, सात लड़के व तीन लड़कियां गिरफ्तार
इस मौके पर साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर सरगण के सरपंच कर्ण सिंह, नंदरामपुरबास से सरपंच पति गौरव, निखरी से सुनील कमार, राजेद्र सिंह, रमेश आदि मौजूद रहे।