Rewari News: धारूहेड़ा भिवाड़ी रोड पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ACCIDENT

Rewari News : भिवाड़ी मार्ग पर महेश्वरी के पास एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक (rewari accident)  सवार चालक की मोत हो गई हादसे के बाद चालक कार को छोडकर फरार हो गया।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी​ शिकायत में मध्य प्रदेश के जिला दमोह के गांव भूंनगवा के रहने वाले रामबाबू ने बताया कि वह तथा उसका भाई गोयल कालोनी में किराये पर रहते है। अजय आरओ प्लांट में गाडी चलाता था।

वह भिवाड़ी रोड पर बाइक लेकर सामान लेने आया था। जब वह वापिस लोट रहा था तो स्विफ्ट गाडी ने अजय को टक्कर मार दी । टक्कर लगने से मोटर साईकिल कार मे फंस गई और अजय़ सडक पर दूर जा गिरा ।

अजय को रेवाडी नागरिक अस्तपाल  (Rewari News) में भर्ती करवाया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है तथा कार को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।