धारूहेडा: लंबे समय से मसानी बैराज में छोडे जा रहे दूषित पानी से हजारो मछलिया दम तोड चुकी हैै। आस पास के ग्रामीणो की ओर से जब शिकायत पहुंची तो प्रशासन की नींद टूटी है। गुरुवार को हिटाची एस्टिमों फाई प्राईवेट लिमिटिड बावल की स्पोनशरशिप से ब्लू एंड ग्रीन हॉप व नगरपालिका धारूहेड़ा की टीम द्वारा मसानी बैराज पर साफ सफाई का कार्य किया गया।
एसडीएम बावल संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर सफाई टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मसानी बैराज को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में प्रवासी पक्षी भी आते है।
एसडीएम संजीव कुमार ने मसाीन बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा हिटाची कम्पनी के अधिकारियों ने उक्त स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में सीएसआर के तहत यथा सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
ग्रामीणो ने जताया रोष: मसानी के आस पास ग्रामीणो का आरोप है लंबे समय से मसानी बेराज में दूषित पानी छोडा जा रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है। दूषित पानी के चलते आस पास गांवो का पानी दूषित हो गया है।