Rewari News: सरकार के बीच कडी के रूप मे काम करते है नंबरदार: श्याम सुंदर

धारूहेडा: उपतहसील परिसर मेें गुरुवार को नायब तहसीलदार श्याम सुदंर ने धारूहेडा के नंबरदारो की बैठक ली। नायब तहसीलदार ने बताया की नंबरदार सरकार की वह कड़ी है जो सरकार के बीच में होकर काम करती है। नंबरदार अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही है इसलिए नंबरदार सरकार के बीच में होकर काम करता है। उन्होंने सभी नंबरदारो से कोरोना संक्रमण के चलते गांवो मे शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क का नियमित पालन करवाने की अपील की। बैठक से पूर्व नायब तहसीलदार श्याम सुंदर का धारूहेडा नंबरदार एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान गढी अलावलपुर से लक्ष्मण सिंह, मीरपुर से मास्टर उदयराम,घटाल से रामसिंह, कापडीवास से रामपाल, राकेश व दीपक, ढाकिया से सुभाष, आकेडा से सरजीत व नवल, रालियावास से सरजीत, नंदरामपुर बास से रूपचंद, धारूहेडा से अश्वनी आदि मौजूद रहे।