धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव फदनी में ग्रामवासियों द्वारा आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी योद्धा शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस तथा महान मानवतावादी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी धारुहेड़ा के अध्यक्ष सोशल एक्टिविस्ट कामरेड रमेशचंद्र एडवोकेट ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने देश के आजादी आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान किया था। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी गवर्नर जनरल डायर को लंदन में जाकर 13 मार्च1940 को गोली मारकर हत्याकांड का बदला लिया। बलिदान दिवस पर यादगार कमेटी ओर से गांव में 21 पोधे लगाए तथा लोगो को प्रेरित किया।
इस मौके पर निवर्तमान सरपंच जितेंदर सिंह यादव,लेफ्टिनेंट रणधीर सिंह, रिटायर्ड मैनेजर (सेल) जगन्नाथ पंवार,थानेदार महिपाल सिंह, नंबरदार राजेंद्र सिंह, अशोक यादव, भगवत दयाल नंबरदार, बाबू रुपचंद वर्मा,मास्टर खुशीराम रामफल यादव, सूबेदार देवीन्द्र सिंह, प्रवीण पंवार, रितेश चन्द्र, रजनीश चन्द्र पंवार, नीतू यादव, रामानंद यादव, गोपीचंद, डाक्टर राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।