धारूहेडा: सुनील चौहान। राजकीय वरिष्ठमाध्यमिक विद्यालय मसानी के प्रांगण में अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति की और से राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर निंबध प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों की ओर से गांव में जागरूकता रैली भी निकाली। स्कूल प्राचार्या विजया यादव ने रैली को रवाना किया।
अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजक नितिन यादव ने बढते प्रदूषण का कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील। इस मौके पर समिति की ओर से स्कूल प्रांगण में दस जगह पोधारोपण भी किया। जागरूकता रैली स्कूल से शुरू होकर वापिस स्कूल पहुंची। निबंध लेखन मे विजेता रही रिया यादव व कुणाल को प्राचार्या की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सतपाल, मनोज, दीपसिंह, कुलदीपसिंह, खुशीराम, सुरेंद्र, मंजू यादव, अनिल यादव, अशोक कुमार, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।