Rewari news: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

धारूहेडा: सुनील चौहान। राजकीय वरिष्ठमाध्यमिक विद्यालय मसानी के प्रांगण में अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति की और से राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर निंबध प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों की ओर से गांव में जागरूकता रैली भी निकाली। स्कूल प्राचार्या विजया यादव ने रैली को रवाना किया।

IMG 20211202 WA0078अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजक नितिन यादव ने बढते प्रदूषण का कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील। इस मौके पर समिति की ओर से स्कूल प्रांगण में दस जगह पोधारोपण भी किया। जागरूकता रैली स्कूल से शुरू होकर वापिस स्कूल पहुंची। निबंध लेखन मे विजेता रही रिया यादव व कुणाल को प्राचार्या की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सतपाल, मनोज, दीपसिंह, कुलदीपसिंह, खुशीराम, सुरेंद्र, मंजू यादव, अनिल यादव, अशोक कुमार, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan