Rewari news: मिलन समारोह आयोजित: विजेताओं को किया सम्मानित

धारूहेडा: राजकीय वमा विद्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 9 से 12वीं तक धारूहेडा राजकीय स्कूल व विवेकानंद स्कूल के बच्चो ने भाग लिया। प्राचार्या स्नेहलता के मार्गदर्शन में दोनो विद्यालयो के विद्यार्थियो मे डीपीई महेश यादव, देवेंद्र व बंसललाल की ओर से लंबी कूद, मेडिसिन बाल थ्रो तथा गोला फैंक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। गोला फैंक में राजकीय स्कूल के छात्र प्रदीप, कपिल एवं कपिल कुमार विजेता रहे।

Digital seva: अब रेवाडी में भी बिजली बिल मिलेगा मेल व वाटसअप पर…जानिए कैसे

मेडिसिन बाल थ्रो में राजकीय स्कूल के कपिल व प्रदीप तथा विवेकांनद के छात्र प्रिंस विजेता रहे। लंबी कूद मे विवेकांनद स्कूल के छात्र देशराज, राजकीय स्कूल के छात्र दीपक व सोन विजेता रहे। प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियो की प्राचार्या स्नेह लता की ओर से सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों को नए साल की शुभकानाए दी तथा सामाजिक बुराइयो से दूर रहने की अपील की।

नारनौल जेल: रिश्वत के मामले में फरार जेल अधिक्षक व डिप्टी जेलर को वारंट जारी