धारूहेडा: यहां बिजली बोर्ड के पास से वार्ड 16 में बनाया जा रहे नाला निर्माण करीब छह माह से बंद पडा हुआ है। अधूरे पडे नाले से आए दिन हादसे हो रहे है। कालोनी वासियों ने अधूरे पडे नाले का निर्माण करवाने की मांग की है। कालोनीवासी राहुल, रजनीश, राकेश सैनी, धीरज सैनी, महाबीर, राजेंद्र, महेंद्र आदि ने बताया कि वर्ष 2019 में भटसाणा जाने वाले मार्ग पर नाला निर्माण का 27 लाख में टेंडर जारी किय गया था। नपा की ओर से टैंडर जारी होेने के बाद ठेकेदार की ओर कार्य भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन अभी करीब छह माह से कार्य बंद पडा हुआ हैै।
Crime: कैथल एसडीएम मंथली को लेकर काबू: दलालो से मिलकर ओवरलोडिड वाहनों से वसूलते थे पैसे
आधा दर्जन गांवो के लोग परेशान: इस मार्ग पर खरखडा, भटसाना, अलावलुपर, ततारपुर, व पारसरनाथ बिल्डर से जुडा हुआ है। रोजाना बडी संख्या लोग इस मार्ग से वाहन व पैदल गुजरते है। अधूरे पडे नाले के लिए आए दिन लोग यहां पर गिर कर चोटिल हो रहे है। नपा पार्षद मनीषा सैनी ने बताया कि नाला निर्माण के लिए पिछले छह माह में दो बार जेई व एमई को श्किायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं जेई दीपक कुमार का कहना है इस बाबत ठेकेदार को नोटिस दिय गया है।
Rewari News: निष्कासित कर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन