Rewari News: छात्राओं को नहीं बैठाने वाले समिति बस संचालकों पर होगी कार्रवाई

रेवाड़ी: सुनील चौहान। सहकारी समिति की बसों में निश्शुल्क पास वाली छात्राओं को नहीं बैठाने वाले संचालकों की अब खैर नहीं है। उप मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रोडवेज प्रबंधन की तरफ से अब पूछताछ कक्ष से लेकर पिलरों पर सहकारी समिति की बसों में छात्राओं का फ्री बस पास मान्य है सूचना लिखवाई गई है। वहीं लाउड स्पीकर के माध्यम से भी इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। पहली बार रोडवेज प्रबंधन की तरफ से ऐसा प्रयास किया गया है ताकि छात्राओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
रोडवेज प्रबंधन को मिलती रही हैं शिकायतें: रोडवेज प्रबंधन के पास अक्सर समिति की बसों में छात्राओं को नहीं बैठाने की शिकायतें कई बार पहुंचती रही हैं। वहीं रोडवेज यूनियनों की तरफ से भी इस मुद्दे को कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन शिकायतें अधिकारियों मेज तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। इसके चलते छात्राओं को शिकायत करने के बावजूद केवल निराशा ही हाथ लगती है। रोडवेज बसों के साथ-साथ समिति की बसों में भी छात्राओं के निश्शुल्क बस पास मान्य है। इसके बारे में छात्राओं की जानकारी के लिए हमने बस स्टैंड परिसर में सूचना भी लिखवा दी है। अगर समिति की बसों में छात्राओं को न बैठाने के संबंध किसी की शिकायत मिलती है तो डीटीओ को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।- सुरेश राठौड़, संस्थान प्रबंधक रोडवेज