Rewari News: चली शीत लहर, बढी ठिठुरन

धारूहेडा: कस्बे में बारिश होने और बादल छाने के बाद से पारा उछाल पर है। लेकिन शीतलहर ठिठुरन बढ़ा रही है। बादल छाने के कारण न्यूनतम तापमान में लगभग पांच से छह डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज किया जा रहा है। रविवार को बूंदाबांदी के बाद सोमवार को दिनभर धूप नहीं खिली और आसमान घने बादलों से घिरा रहा। शीतलहर के चलते बाजारो में भी सन्नाटा छाया रहा तथा जगह जगह लोग अलाव सेकते नजर आए।

राजस्थान की दादागिरी: एनजीटी के आदेश के बावजूद धडल्ले से छोडा जा रहा दूषित एवं रसायन युक्त पानी


दोपहर में चली शीतलहर:
सुबह के समय ज्यादा सर्दी महसूस नहीं की गई, लेकिन दोपहर में शीतलहर चल पड़ी। इसके कारण ठिठुरन बढ़ गई। लोगों ने अलाव सेंककर सर्दी से बचने का प्रयास किया। बारिश होने से रबी की मुख्य फसलों गेहूं, चना और सरसों आदि को खूब फायदा मिल रहा है। बारिश का मौसम होने के कारण किसानों ने भी फसलों में सिचाई को रोक दिया है। बारिश से सर्दी बढ़ सकती है, इससे सबसे अधिक फायदा गेहूं की फसल को होगा।

खुशखबरी: देश में खुलेगे 100 नए सैनिक स्कूल , रेजांगला शौर्य समिति ने किया स्वागत