Rewari News: मसानी स्कूल में विद्या​र्थियों ने किया योगाभ्यास

yoga 11zon

Rewari New धारूहेडा मसानी स्कूल (Masani school) में हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, योग संस्थान एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में (Rewari New) फरवरी माह में राज्य स्तरीय अभियान के तौर पर आयोजित किया गया।

Rewari Accident: डंपर की टक्कर से चालक व क्लीनर घायल, NH 48 पर लगा जाम
yoga 2 11zon
धारूहेडा: मसानी स्कूल में योगाभ्यास करते हुए ​विद्यार्थी

योग सहायक पिंकी यादव और राजबाला ने विद्यार्थियों को प्रातःवेला में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। उन्होंने सभी आसनों के नाम व लाभों से अवगत करवाया। सूर्य नमस्कार 12 चरणों में किया जाने वाला आसन है, जिसमें प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचालनासन, दंडासन, भुजंगासन, अधोमुख श्वानासन शामिल है।

yoga 11zon

विद्यालय के प्रिंसिपल ज्योत्सना  ने पिंकी  का आभार जताया तथा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस अवसर पर विद्यालय से कुलदीप, राजेश, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan