Rewari: नपा Dharuhera सचिव मोहित ने संभाला कार्यभार

npa sec mohit 2

Rewari:  धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित नपा सचिव प्रवीण छिकारा का तबादला बहादुरगढ हो गया है। हाल ही में मोहित कुमार ने शुक्रवार को धारूहेड़ा में कार्यभार संभाल लिया है।

बता दे कि 2008 में धारूहेड़ा में नपा स्थापित हुई थी। पिछले कई माह से धारूहेड़ा के सचिव प्रवीण छिकारा रेवाड़ी व अतिरिक्त कार्यभार रेवाड़ी का दिया हुआ था। हाल ही में उनका तबादला हो गया है। शुक्रवार को मोहित ने धारूहेड़ा में कार्यभार संभाल लिया है। उनकी यहां पर पहली पोस्टिंग है।

नगरपालिका सचिव ने बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि नगर में अधूरे पड़े विकास कार्यां को अविलंब पूरा किया जाएगा। नगर में जो भी परेशानी नगरवासियों को होगी, उनका समाधान किया जाए।

 

MOHIT SEC DHR स्वच्छता पखवाड़े को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज ही उन्होंने नगरपालिका का कार्यभार संभाला है। स्वच्छता संबंधी जो भी दिक्कत होगी उसका मुआयना कर उसे दूर किया जाएगा।