Rewari: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे के गांवो में पांच दिन पहले बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से दर्जनो गांवो में फसल बरबाद हो गई है। गुरूवार को उपतहसील धारूहेड़ा मे प्रदीप जेलदार की अगुवाई में बैठक आयोजित कर मांग पत्र तैयार किया।
जिला नंबरदार एसोसिएसन ने जिला प्रधान उदयराज की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम गिरदावरी करवाने व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपतहसील धारूहेड़ा की नायब तहसीलदार नेहा यादव को ज्ञापन सोपा।
प्रेस सचिव ने जोगेंंद्र सिंह राव ने मांग की है कि जिन गांवो में मुख्य रूप से खटावली, राजपुरा आलमगिरपुर, दोहना, असदपुर, मसानी, तीतरपुर, खलियावास, रसगण, डूंगरवास, निखरी, निगांनियासवास, खरखडा, ढाकिया, मालाहेडा व भटसाणा के गांवों में 100 फीसदी फसल बरबाद हो गई है। इस गांवो में सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाया जाए।
जिला प्रेस सचिव ने कहा कि 2014. 15 में पाटोदी विधानसभा के गांवो के किसानों को पूर्ण रूप से क्षतिपूर्ति मुआवजा मिला था लेकिन रेवाड़ी विधानसभा के गांवों में नुकसान होते हुए कोई मुआवजा नहीं मिला। इस जिले के किसानों के साथ अनदेखी की गई थी।
इस मौके पर रेवाडी तहसील प्रधान जसंवत सिंह, धारूहेडा तहसील प्रधान प्रदीप कुमार, महासचिव धर्मबीर सिंह, जिला उप प्रधान अर्जुन सिंह यादव, सत्यवान नंबरदार आदि मोजूद रहे।