Rewari:Nambardaar Association की मासिक बैठक बाल भवन रेवाड़ी में जिला प्रधान उदयराज राव की अध्यक्षता आयोजित की गई। नम्बरदारों ने हरियाणा राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Haryana Nayab saini) को ज्ञापन भेजकर हरियाणा राज्य के 35 हजार नम्बरदारों के पद बारे सरकार की नीति व नियत की जानकारी स्पष्ट करने की मांग की है।
प्रधान राव ने कहा कि एक तरफ पूर्व सीएम (CM Haryana) हरियाणा राज्य के नम्बरदारों को सरकार की आंख, नाक व कान बताते हुए नम्बरदारों को ग्रामीण क्षेत्र की सरकार कह कर उन्हें हाईटेक करने हेतु मोबाइल सुविधा देते है, दूसरी ओर नम्बरदारों के रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां करने पर रोक लगा रखी है।
Nambardaar Association सरकारी नीति पर बहुत से नम्बरदारों ने अपनी नियुक्ति हेतु तहसील से लेकर उच्च न्यायालय तक केस फाइल किए हुए हैं जिसमें उनका बहुत समय एवं रूपया खर्च हो चुका है, परन्तु सरकार ने उनकी नियुक्ति को अधर में लटका रखा है। इससे हरियाणा राज्य में 35 हजार नम्बरदारों व उम्मीदार नम्बरदारों के परिवारों में भारी रोष है।
इस मौके पर उ पप्रधान सेवानिवृत हैडमास्टर अर्जुन सिंह नम्बरदार, तहसील प्रधान जसवंत सिंह, उपप्रधान धर्मसिंह, जिला महासचिव धर्मबीर नम्बरदार, प्रेस सचिव जोगेन्दर राव, सचिव रूपचंद नम्बरदार, कार्यकारिणी सदस्य सुंदरलाल, प्रहलाद सिंह, दीवान सिंह, रामप्रताप, मांगेलाल, दयानंद गुजरीवास व रविन्द्र आदि मोजूइ रहे।