Rewari : मेरी बेटी मेरा अभिमान संस्था की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें विशिष्ठ अतिथि नव निर्वाचित कैबिनेट मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव रहे। वे संस्था की कार्य शैली को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और इसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा दी।
टीम के सभी सदस्यों ने एक विशेष चर्चा कि जिसमें सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर , नारी उत्थान हेतु कार्य करने , हेल्थ केयर चेकअप , बालिका सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण , नारी अधिकारों के प्रति जागरूक करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई ।
डॉ. कविता गुप्ता बीजेपी जिला महिला अध्यक्ष रेवाड़ी भी बैठक में शामिल हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश राव , सुमन चौहान ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) , ओ.पी आफरिया ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष), सरिता यादव कालूवास , सुभाष, जय भगवान आदि मोजूद रहें।