रेवाड़ी। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य मुकेश कापडीवास ने रेवाड़ी विधायक को टूरिस्ट विधायक बताते हुए कहा कि वह गुरुग्राम से रेवाड़ी कभी-कभी घूमने आते हैं। रेवाड़ी विधानसभा की दुदर्शा होने का कारण भी कांग्रेसी विधायक है। उन्होंने कहा कि विधायक के पास अपनी विधानसभा के लिए समय नहीं है, ऐसे में रेवाड़ी की जनता उनको स्थाई छुट्टी पर भेजने करेगी।रेवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: हत्या के मामले में दो साल से फरार बदमाश को बिहार में दबोचा
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त होने के बाद पहली बार सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय में पहुंचने पर मुकेश कापडीवास का भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
मुकेश ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, ऐसे में राजनीति में आने वाले युवाओं को लोगों की अपेक्षा से भी ज्यादा काम करने चाहिए, लेकिन बीते चार सालों में ऐसा नहीं हो पाया। 2024 के विधानसभा चुनाव में कमजोर नेताओं को रेवाड़ी के लोग सबक सीखाने का काम करेंगे।भिवाड़ी की अंजू फातिमा वापस आ रही हिंदुस्तान, जानिए पति के पास रहेगी या कहीं ओर ?
उन्होंने कहा कि युवाओं की मजबूत टीम पार्टी के मजबूत करने के लिए एक मिशन के तहत काम करेगी, ताकि रेवाड़ी को एक बार फिर से तेजी से विकास कार्यों की पटरी पर लाया जा सके। मुकेश कापडीवास ने कहा कि युवाओं का जोश ऐक बार फिर से सभी लोकसभा सीट व प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेगा।
















