रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव धारूहेड़ा में आज

MLA CHIRNJIV RAO REWARI

धारूहेड़ा: वर्तमान सरकार की लापरवाही के चलते धारूहेड़ा वासियो के लिए भिवाडी का काला पानी नासूर बना हुआ है। बिना बारिश पानी छोड़ा जा रहा है। कार्रवाई के नाम पर कुछ नही है।Haryana: 30 हजार रिश्वत के साथ मार्केट कमेटी में ऑक्शन रिकॉर्डर काबू

 

अगर जनता पानी को रोकने के लिए आवाज उठाती तो उनके खिलाफ ही मामला दर्ज कर ​दिया जाता है। Haryana: जब पावर ही नहीं तो ये मोहर व रजिस्टर किस काम का… संभालों अपना ताम झाम यहीं लोकतंत्र है। यह कहना है रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव का।

रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव शुक्रवार को 12 बजे धारूहेड़ा में नगरपालिका ओफिस के पास पधार रहे है। वे पानी के कहर से झूज रहे लोगो से मिलेगी तथा पत्रकारो के सामने प्रशासन से पूछेगे कि उनका क्या कसूर है तो सरेआम काला पानी छोडा जा रहा है।