धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर सुखदेव होटल के पास रविवार शाम को कई वाहनों में भिंडत हो गईं। जिसके चलते कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में टाटा गाडी के परिचालक अमेठी के रहने वाले प्रेम नारायण की मौत हो गई।हरियाणा के 6 जिलों में यलो अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गुरूग्राम के गांव कुपुरपुर निवासी रोशन लाल ने वह केंटर में गुजरात से मॉल लेकर दिल्ली जा रहा था कि हाईवे पर सुखदेव होटल के पास जाम लगा हुआ था। उसके चालक जितेंद्र शर्मा ने जाम के चलते गाडी को रोक दिया। इसी बीच पीछे खडे ट्रक ने उनकी कैंटर को टक्कर मार दी। जिससे चालक जितेंद को चोटे लगीं जब उन्होंने नीचे उतर कर देखा तो एक ट्रक ने टाटा को टक्कर मार दी।
दोनों वाहनों के बीच में फंसा टैंपों
इसी दौरान उनकी गाड़ी को पीछे से किसी ने टक्कर मारी। इस दौरान जोर का धमाका हुआ। दोनों ने पीछे जाकर देखा तो उनकी गाड़ी के पीछे टाटा एस टैंपों घुसा हुआ था। टैंपों में दो लोग फंसे हुए थे। जबकि टैंपों को पीछे से राजस्थान नंबर एक ट्रक ने टक्कर मारी थी।जिसकी वजह से टैंपों आगे-पीछे दोनों तरफ से बीच में बुरी तरह फंस गया
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रैन की मदद से हाईवे से तीनों वाहनों को हटाया चालको ने टाटा गाडी से दोनो को निकालकर रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती जहां पर चिकित्सको ने परिचालक प्रेम नारायण को मृत घोषित कर दिया।Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी कब और कहां होगी? शुरू हुई शादी की रस्में
सूचना पाकर धारूहेड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची तथा चालक के परिजनो को सूचना दी। सोमवर को दोपहर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तथा मृतक की शिनाख्त की। जांच अधिकारी एसआई धर्मबीर ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है तथा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।