मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: भिवाड़ी से आ रहे पानी को लेकर मालपुरा के ग्रामीणों व पुलिस में हुई झडप

On: July 5, 2023 12:49 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा पुलिस ने मालपुरा से हटवाया मिटटी का अवरोधक, तेजी से आ रहा है काला पानी
धारूहेड़ा: राजस्थान के भिवाड़ी से आ रहा काला एवं रसायन युक्त पानी मालुपरा के किसानों के लिए आफत् बना हुआ है। यहां की करीब 30 एकड़ भूमि जलभराव से बंजर हो चुकी है। गुस्साए किसान अब पानी को लेकर अदालत का दबरबाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे है।

MALPURA PANI
धारूहेड़ा: मालपुरा में भरा भिवाडी का काला पानी

पुलिस व ग्रामीणों में हुई झडप:राजस्थान से आने वाला पानी सेक्टरों से होकर मालपुरा पहुंच रहा है। जिसके औदयोगिक कस्बे के साथ दो दर्जन से अधिक किसानो के खेतों में जलभराव हो रहा है।

यह भी पढ़ें  Weather Alert: अभी नहीं थमा है बारिश का दौर, जानिए अगले 48 घंटे में कहां कहां होगी बारिश ?

बुधवार को मालपुरा के पास ग्रामीणो की ओर बनाए गई मिटटी की दिवार को पुलिस ने ठहा दिया है। इसके चलते काफी देर पुलिस व ग्रामीणों में बहस भी हुई। लेकिन दीवार को ढहा दिया है जिससे जलभराव ओर बढ गया है

 

MALPURA 1
धारूहेड़ा: काले पानी के मालपुरा मेें छोडने को लेकर एकत्रित हुए गांव के लोग

………….
दूषित पानी को लेकर प्रशासन बिलकुल गंभीर नहीं है। गांव की 30 एकड से अधिक भूमि बंजर हो चुकी है। हर बार प्रशासन यही आश्वासन देता है कि पानी नही आएगा। लेकिन काला पानी लगातार जारी है।
rajkuamr panch
राजकुमार पंच, मालपुरा
……………..
पानी का जलभराव गांव की कृषि योग्य भूमि में हो रहा है। जब भी सेक्टरो मे जलभराव होता है तभी मालपुरा में पानी छोड दिया जाता है। पानी को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
bhup choudhary
भपू सिंह चौधरी, मालपुरा
………..
आधी जमीन में तो कंपनियां बस गई है। जो जमीन बची है उसमें काला पानी खडा हुआ है। न तो खेती होती है तथा नही सरकार जमीन का मुआवजा देती है। जीना मुहाल हो गया।
shivram
शिवराम, पूर्व प्रधान ट्रक यूनियन कापडीवास
…………..
भिवाडी़ का पानी हमारे लिए नासूर बना हुआ है। कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सरकार को दूषित पानी को लेकर कोई ठोस उपाय करना चाहिए। जलभराव को लेकर रोजान झगडे हो रहे है।

यह भी पढ़ें  श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया

SRP USHA
उषा देवी, सरंपच मालपुरा

 

गांव में पीने का पानी खराब हो चुका है। जब भी सेक्टरों में जलभराव होता है। मालपुरा में सारा पानी छोड दिया जाता है। चर्म रोग की बीमारियां होनी लगी है। प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है।

MAJOJ
मनोज पंडित, मालुपरा

पुलिस ने आकर मिटटी को हटवा दिया गया। हर बार यही होता है। बरसात में जीना मुहाल हो गया है। कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। पुलिस भी हमें ही धमका रही है। मिटटी नही लगाओगेें।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के 14 जिलों में गिरा लिंगानुपात, जानिए अपने शहर की स्थिति

SUSHIL
सुशील देवी मालपुरा

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now