Rewari: धारूहेड़ा के बास रोड पर विशाल कालोनी एक कंपनी कर्मचारी ने रविवार शाम को अपने कमरे में पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
फिलहाल मरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि महाराष्ट के सांगली जिले के गांव पूजारपुर के रहने वाला सौरभ 23 विशाल कालोनी में नवीन कुमार के मकान में किराये पर रहता था। Rewari
रविवार शाम को श्रमिक के अपने कमरें में फासी लगा ली। वह सिलारपुर एक कंपनी में कार्यरत था। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।
















