धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर धारूहेडा ओवर ब्रिज से कार में लिफट लेकर तीन युवकों ने पिस्तोल के बल पर मसानी के पास कार लूट ली। कार में लगे जीपीएस के आधार दबीश् देकर पुलिस ने कार लूट गिरोह के दो युवको को दबोच लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया।हीरो मोटोकॉर्प ने फिर लहराया परचम, सिर्फ 32 दिन में बेच डालीं इतनी लाख गाड़ियां

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में जिला झुन्झुनु के गांव बुहानो के रहने वाले पवन ने बताया कि वह अपपने गांव के रहने वाले सुनील की कार चलाता है। वह किसी राहगिर को छोडने आया था। वह रात को धारूहेडा रेवाडी जाने के लिए ओवरब्रिज पर पहुंचा तो तीन युवको ने रेवाडी के लिए लिफट ले ली। मसानी गांव के एक युवक ने कार का रूकवा लिया तथ नीचे उतर कर चालक की कनपटी पर पिस्तोल लगा दिया।
भय के चलते उसने कार को छोड दिया। बदमाश उसकी कार को लेकर फरार हो गए। उसने पवन के रिशतेदार नीरज को इस बारे में सूचना दी। रात को नीरज मसानी पहुंचा तथा कार की लोकेशन चैक की तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस को साथ लेकर कार का पीछा किया तो झज्जर मे बेरली रोड पर कार को रूकवा लिया। मौका पाकर एक युवक फरार हो गया, जबकि दो काबू कर लिया है।विधायक बलजीत यादव को इस गांव में पहनाई गई जूतों की माला, कार्यकर्ताओ में हुई हाथापाई, तीन युवक दबोचे
पकडे गए आरोपितो की सोनीपत के गांव मुडलाना निवास प्रशांत व साहिल के रूप में हुई है। जबकि उनका एक साथ अंकुश फरार हो गया। पुलिस आर्मज एक्त के तहत लूट के आरो मे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लूटी हुइ कार व पिस्ताल को बरामद कर लिया हैा

















