BREAKING NEWSDHARUHERAENTERTENMENTREWARI
Rewari: संगवाड़ी में निकाली कलश यात्रा

रेवाडी: कस्बे के गांव संगवाडी के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। इसी के चलते प्राचीन शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति 31 जनवरी को स्थापित की जाएगी।Dharuhera: सेक्टर चार RWA की बैठक 4 को
मूर्ति स्थापना को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने बेंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर पूरे गावं की गलियो से होती मंदिर पहुंची। जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। ग्रामीणो ने बताया कि 31 जनवरी बुधवार को मूर्ति स्थापना व भंडारे का अयोजन किया जाएगा।