धारूहेड़ा: राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज करने के बावजूद भिवाड़ी प्रशासन पर कोई असर नहीं है। एक बार फिर गुरूवार को काला रसायन युक्त पानी छोड़ दिया गया है। पानी इतनी तेज गति से आ रहा है। मानो काला पानी की बाढ़ आ गई हो। दूशित पानी सेक्टर चार, बजरंग नगर, सोहना रोड, सैनी मोहल्ला व अलवर बाइपास पर लंबालब भर गया है।Haryana: IGU Rewari में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर करवाया हवन
सडक पर भरा दो दो फीट पानी: सोहना रोड पर सड़क पर दो दो फीट पानी जमा हो गया। पानी का बहाव इतना तेज है सोहना रोड से गुजरने वाले वाले वाहन चालक भी परेशान है। पिछले 9 दिन दिन से काले पानी से राहत मिली थी, लेकिन अब फिर वही हालत हो गए है।Rewari: फीस वृद्धि व हॉस्टल नियमों को लेकर इनसो ने किया प्रदर्शन
राजस्थान सरकार पर कोई असर नहीं
10 जुलाई को पार्षदों ने धरना देकर चेतावनी देते हुए सीएम को ज्ञापन दिया था
13 जुलाई को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर राजस्थान सरकार पर मामला दज
15 जुलाई शाम को आया काला पानी
धारूहेड़ा: बजरंग नगर घरों में धुसा भिवाडी का काला पानी
16 जुलाई का दोपहर फिर आया काला पानी
17 जुलाई का फिर आया पानी
9 दिन से मिली थी राहत: पिछले करीब 9 दिन से भिवाडी से काला पानी नहीं आ रहा था। लोगो को राहत मिल गई थी। लोग समझ रहे कि अब शायद काला पानी हरियाणा में नही आएगा। लेकिन गुरूवार को एक बार फिर अथाह पानी छोड दिया गया है।Rewari: ‘आप’ ने चलाया बावल में डोर टू डोर अभियान
घरों में घुसा पानी: सेक्टर चार के मेन ट के पास भले ही अवरोधक बना लिया गया हो, लेकिन सेक्टर चार व छह, बजरंग नगर में कई घरों जलभराव हो रहा है। एक बार फिर गुरूवार को कई घरो के काली पानी धुस आया है। पानी बढता ही जा रहा है।
सोहना रोड हुआ जलमग्न: राजस्थान का आ रहा काली एक बार फिर सोहना रोड पर जमा हो गया। जलभराव के चलते सोहना रोड पर जाने व आने वाले वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। दुकानदारो का कहना है अगर इसी गति से पानी आता रहा था सोहना रोड पर दुकानो में पानी घुस सकता है।