धारूहेड़ा: कस्बे के गांव नंदरामपुर बास में 12 साल बाद जिला प्रशासन की ओर से अवेध रास्ते को खुलवाते ही अवैध कब्जा करने वाले पर पडोसी पर कातिलाना हमला कर दिया। इतना ही दोबारा से रास्ता रोक दिया। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को मीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। धारूहेडा में नए कानून का मिला झुला असर, जानिए आगे क्या रहेगा हाल
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में नंदरामपुरबास के रहने वाले अभिषेक के बताया उसके घर के पास पंचायती रास्ता नंबर 609 है। इस रास्ते पर लीलाराम ने कई सालो से कब्जा किया हुआ है। पंचायत की ओर पेमाईस करवाने के बाद जिला प्रसाशन की ओर से कबजा हटवाया गया था। कब्जा हटवा कर जैसी ही टीम जाने लगी तो आरोपित लीलाराम, उसकी पत्नी सुमित्रा व बेटे रविंद्र व संदीप ने अभिषेक पर हमला बोल लिया।
जिसके चलते वह गंभीर से घायल हो गया। उसे मीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रशासन के जाने के बाद लीलाराम ने दोबारा से रास्तों पर लकडी व अन्य सामान डालकर फिर से पंचायती रास्ते को बदं कर दिया गया है। पुलिस ने घायल के बयान पर मारपीट करने, रास्ते पर कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।राजस्थान के बाद अब हरियाणा में दिखने लगा ट्रक चालकों की हड़ताल का असर
काफी मश्क्कत से कई सालो बाद अवेध कब्जा छुडवाया था। आरोपित ने दोबारा से कबजा कर लिया तथा पडोसी पर जान लेवा हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
लक्ष्मी मीणा, सरपंच नंदरामपुर बास