Rewari: अवैध मादक पदार्थ स्पलायर दबोचा

BW1109DH05

रेवाड़ी: एंटी नारकोटिक्स सेल ने अवैध मादक पदार्थ सप्लायर को रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव नागंल उगरा निवासी देवेन्द्र उर्फ लाण्डा पुत्र रमेश के रूप में हुई है। Rewari: PPP त्रुटि सुधार कैम्प कुंड में 11 को

सीआइए ने बताया कि 24 जुलाई को एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली किगुर्जर माजरी निवासी अजय नशीला पदार्थ गाँजा बेचता है। वह गाँव जाने के लिए खेड़ा मुरार रोड़ पर शहीदी समारक के पास खड़ा हुआ है।

टीम ने आारोपी केा काबू करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई। आरोपी अजय के पास 126 ग्राम नशीला पदार्थ गाँजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज काब कर लिया था।Haryaan: अब इन लोगों को मिलेंगी हर माह 1850 रूपए पैंशन, जानिए कैसे उठाए लाभ

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया की वह अवैध गाँजा देवेन्द्र उर्फ लाण्डा निवासी गाँव नागंल उगरा से खरीद कर लाया था। इसी के चलते पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र उर्फ लाण्डा को काबू कर लिया है।