Rewari: 15 सितंबर से MSP पर बाजरे की खरीद नही हुई तो किसान यूनियन करेगी आंदोलन

AANDOLAN
रेवाड़ी। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने प्रदेश सरकार से 15 सितंबर से बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरू करने की मांग की है। इतना ही नही चेतावनी दी है अगर 15 सिंतबर तक एमएसपी पर बाजरे पर खरीद नहीं कि तो आंदोलन किया जाएगा।Rewari: धारूहेड़ा से लूटी कार रेवाड़ी में लवारिस खडी मिली भाकियू के जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि अगस्त में मुख्यमंत्री रेवाड़ी आए थे। उस समय यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी। बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मंडियों में होगी। सीएम से यह आश्वासन दिया था।
फिलहाल बिक रहा 1600 रूपए
यूनियन के पदाधिकारी मंडी में पहुंचे तो किसानों का बाजरा मात्र 1500 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा था। कहा कि सरकार को किसानों को एक हजार रुपये भावांतर भरपाई का लाभ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 15 सितंबर से बाजरा की खरीद एमएसपी पर शुरू नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जाएगाRewari: CM Flying ने उप तहसील धारूहेड़ा में मारी रैड, 10 कर्मचारी मिले गैर हाजिर ये रहे मौजूद: इस मौके पर डाॅ. रोहताश, रामेश्वर दयाल राज सिंह ढिल्लो, सवाचंद नंबरदार, नंबरदार, ओपी यादव, लोकेश, हरपाल सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।