Rewari : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत किसी से छिपी नहीं है। भवनों की समस्या, कम स्टाफ, दवा की किल्लत के बीच डॉक्टरों की कम मौजूदगी के बूते असली भारत स्वस्थ रहे तो कैसे।
अब जब संक्रमण का रुख गांवों की ओर है तब वहां की चुनौतियां जाहिर है ज्यादा होंगी। शासन और प्रशासन को इनकी बदहाली और जरूरत बताने के लिए ये सीरीज शुरू की गई है, जिससे आप कस्बे के पीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं से रूबरू करा रहे हैं।
बता दे बेहतर सुविधाओं के लिए गांव पंचायत की ओर से पूर्व सरपंच लालाराम की ओर से 2014 में ढाई एकड जमीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए दी गई थी।
वैसे तो स्वास्थ्य विभाग ने 2012 अस्थाई बिल्डिंग लेकर मसानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया था। जो फिलहायल यह केद्र किराये की बिल्डिंग में चल रहा है।
अधर मेंं लटका कार्य: बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2017 में ढाई एकड़ में नई बिल्डिंग बनाने के टैंडर दिया गया था। 3 साल तो काम ठीक ठीक चला लेकिन फिलहाल बजट के अभाव में 4 साल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग बनाने का काम ठप पडा हुआ है। इस बिल्डिंग को पूरा करवाने के लिए ग्राम पंचायत कई बार स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन कर चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
पद नियुक्त खाली
महिला अधिकारी 1 0
मेडिकल ओफिसर 1 0
डेंटिस्ट 1 0
हेल्थ इंपेक्टर 1 1
नर्स 7 3
कंप्यूटर आप्रेटर 1 0
लैब टेक्टिशयन 1 0
एमपीएसडब्लू 7 2
चुर्तथ श्रेणी 1 0
सफाई कर्मचारी 1 0
सुविधाओं के अभाव में मरीजों को रेवाड़ी की दौड लगानी पडती है। स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग बनाने दो बार विभाग को ज्ञापन सोंपा जा चुका है। हर माह प्रशासन की ओर 25 हजार प्रति महा किराया दिया जा रहा है। लेकिन इस बिल्डिंग को लेकर कोई गंभीर नही है।
कैप्टेन लाला राम, पूर्व सरपंच मसानी
पिछले 12 साल से स्वास्थ्य विभाग की ओर से phc यहां पर चल रहा। नई बिल्डिंग का काम 4 साल से बंद है। मेरी बात हुई है
जल्द ही बजट मिलने वाला है। नई साल में काम शुरू कर दिया जाएगा।
संजय सिंह, सरपंच मसानी
पिछले कई सालों से यह सुन रहे है मसानी में ढाई एकड में अस्पताल बनेगा। लेकिन पिछले तीन साल से काम अधर में लटका हुआ हैं जो काम ठेकेदार ने किया था वह भी अब देख रेख के अभाव में खराब हो रहा हैं।
सुमन यादव, पूर्व सरपंच रसगण