Rewari : चोरों के निशाने पर अब सरकारी स्कूल, ताले तोड़ चुरा रहे सामान

CRIME NEWS

रेवाड़ी: जिले में पुलिस चोरियो पर लगाम नहीं कसने में विफल हो रही है। घरों के साथ-साथ चोरों ने अब सरकारी स्कूलों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। एक दिन पूर्व जहां चोरों ने बालावास जाट के स्कूल के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था, वहीं बीती रात गांव सुरहेली के सरकारी स्कूल के ताले तोड़ कर चोर हजारो रूप्ए की कीमत का समान चोरी कर ले गए।Rewari: PM Modi जल्द करेंगे एम्स का शिलान्यास, 8 दिन बाद निर्माण कार्य शुरू: राव इंद्रजीत सिंह

SCHOOL CHORI

कोसली थाना पुलिस को दी शिकायत में राजकीय उच्च विद्यालय सुरहेली के मुख्याध्यापक नरेन्द्र सिंह बताया कि सुबह जब स्टॉफ स्कूल पहुंचा तो मुख्य कार्यालय के साथ-साथ कम्प्यूटर लैब, रसोई व अन्य कमरों के ताले टूटे हुए थे।किसानों की हुई बल्ले बल्ले: शाह ने जारी किया नई सहकारी संस्था NCOL का ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड

चोरी के साथ-साथ चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और डीवीआर आदि भी चोरी कर ले गए। चोरी की इस वारदात से न केवल स्कूल स्टॉफ बल्कि ग्रामीणों में भारी रोष है।

स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर तारे काटी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंंची। जांच में पता चला कि चोरों ने स्कूल में न केवल तोड़फोड़ की है, बल्कि सामान चोरी करके भी ले गए है। यहां तक चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा है।

चोर स्कूल से इंवर्टर बैटरी, एलईडी, कूलर, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, वाटर कूलर पम्प आदि सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।