Rewari: धारूहेड़ा के सोहना रोड स्थित नपा कार्यालय में चेयरमैन कंवर सिंह की अगुवाई में 26 दिसंबर को सामान्य बैठक होगी। नपा सचिव मोहित ने बताया कि विधानसभा व लोकसभा चुनावों के चलते कई माह से नपा में बैठक आयोजित नहीं की गई थी।
अभी हाल में सभी पार्षदों को बैठक में बुलाकर मुलाकात की जाएगी तथा लंबे समय से अधर मे पडे कार्या की समीक्षा की जाएगी। सचिव ने बताया कि उसने अभी कार्यभार संभाला है ऐसे में सभी मेंबरों से मुलाकात के साथ उसकी समस्याओं को लेकर मंथन किया जाएगा।
सभी पार्षदों से उनके वार्डो की समस्यओं की लिस्ट मांगी जाएगी ताकि आगे विकास कार्य करवाए जा सके।