Rewari: करोडो रूपए जमीन दी, नही मिल रही सब्सिडी, न ही 24 ध्ंटे बिजली, अब सीएम के दरबार पहुंचा मामला

KHD BIJLI BOARD

बिजली उपकरणों की मरम्मत व बिलो में सब्सिडी की मांग लेकर अधिकारियो को भेजे पत्र
धारूहेडा: गांव खरखडा में बिजली बिलों में सब्सिडी देने व बिजली के उपकरणों की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा, बिजली मंत्री, एसीएस व एमडी डीएचबीवीएन व डीसी रेवाड़ी को भेजा गया है।Big Accident : NH 48 पर कोहरे का कहर: बाइक सवार युवक ट्राले से टकराये, दो की मोत

भेेजे गए पत्र के माध्यम से प्रकाश यादव ने बताया कि खरखड़ा ग्राम पंचायत द्वारा बिजली विभाग को निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई। जिसपर विभाग द्वारा 33 केवी पावर सब स्टेशन लगाया हुआ है। पंचायत विभाग ने एक प्रस्ताव पारित कर बिजली विभाग के अधिकारियों को भेज ग्रामीणों के बिजली बिलों मे सब्सिडी दिए जाने बारे लिखा गया था, लेकिन करीब 15 महीने बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई।Chandigarh News: सीएम मनोहर लाल ने गाया भजन, जानिए कैसे लूटी महफ़िल

दोबारा भेज पत्र: एक बार दोबारा पत्र भेजकर बिजली बिलों में सब्सिडी देने व बिजनी के उपकरणों की मरम्मत करवाने की मांग की है। बिजली आपूर्ति के लिए लगे उपकरणों की हालत भी दिय्नीय बनी हुई है। बिजली ट्रांसफार्मरो का मेंटेनेंस समय नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति में बड़ी कठिनाई बनी रहती है ।TRANSFER

उपकरण की मरम्मत की जरूरत: ट्रांस्फार्मेरो में अर्थिंग की समस्या होने के कारण उपभोताओ के उपकरण रोजाना ख़राब हो रहे है। स्विच बंद करने के बाद भी लाईट धीमी रौशनी देती रहती है। इसी के साथ ही जो ट्रांसफार्मर लगाए हुए हैChandigarh News: सीएम मनोहर लाल ने गाया भजन, जानिए कैसे लूटी महफ़िल

उनमें तकरीबन सभी ट्रांसफार्मर के जिओ स्विच (बड़ी लाईन से बिजली आपूर्ति रोकने वाली स्विच) खराब होने की वजह से अगर किसी भी उपभोक्ता के मीटर मे लाईट नही पहुच रही तो ठीक कराने हेतु लाइनमैन को पावर हाउस से अनुमति ले पूरी बिजली की लाईन ही बंद करानी पड़ती है। जिससे कि सारे गाँव की लाईट काटे जाने से बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।