धारूहेड़ा: राजस्थान के भिवाडी से आ रहे दूषित पानी के विरोध में रोड जाम करने को लेकर दर्ज हुई प्राथमिक केंसिल होगी। सेक्टर चार की पार्षद सरोज देवी ने कहा कि सामूहिक अफिडेविट देकर इसे केंसिल करवाने की प्रकिया पूरी कर दी है।

बता दे कि भिवाडी से आ रहे गंदे पानी को लेकर गुस्साई सेक्टर के लोगो ने सोहना रोड पर नपा कार्यालय के समाने जाम लगा दिया था। जाम के चलते सोहना रोड पर वाहनो की लंबी कतारे लग गई थी। सूचना पाकर सेक्टर छह थाना पुलिस ने सेक्टर छह के पास वाहनो को डायर्वट करवाया जा रहा है। जाम की सूचना पाकर नायब तहसीलदार श्याम सुंदर मोके पहुंचे तथा जाम खुलवाया था।
इसके खिलाफ हुआ था मामला दर्ज
अंजु मलिक, राधा, शारदा देवी, दीपती, भावना, कविता, उषा देवी, मणिकांत की घरवाली, यशपाल, राकेश सैनी, सुभाष सैनी चक्की वाला, संजय सैनी सहित 40 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।Rewari: Bhiwadi के दूषित पानी के विरोध में एकजूट हुए धारूहेड़ा सेक्टरवासी, बैठक आयोजित कर लिया ये अहम फैसला
क्या कहती है पार्षद: सेक्टर चार की पार्षद सरोज बाला ने बताया पुलिस को एक सामूहिक अफिडेविंट दिया गया है।भविष्य मे जाम लगाने जेसी कोई मामला नहीं होगा। एसपी की ओर से मामले की जांच करवाते हुए कैंसिल करवाने का आश्सन दिया है।
जांच जारी, नहीं हुई है प्राथमिकी कैंसिल
जब प्राथमिकी दर्ज के बार में थानाधिकारी से बात की तो पहले तो दो बार फोन भी नहीं उठाया। फिर कहा कि जो भी अपडेट होगा पीआरओ देगा। उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है अभी प्राथमिकी कैंसिल नही हुई है।
सुनील कुमार, थाना सेक्टर छह प्रभारी
—

















