धारूहेड़ा: आकेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मैनपाल ने अपनी बेटी समीक्षा के जन्म दिवस रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में सोमवार को रक्तदान किया। इससे पहले वे स्वेच्छा से दस बार रक्तदान कर चुके है। फार्मेसी ओफिसर मेनपाल ने बताया कि वह हर साल एक बार रक्तदान करते है।हरियाणा में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी, जानिए आपके शहर मै कैसा रहेगा मोसम
उनका कहना है सभी युवाओ को साल में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्न का कोई विकल्प नहीं है, ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है वे सहयो करे। नए साल बेटी समीक्षा के जन्म दिवस पर मेनपाल ने सोमवार को 11वीं वार रक्दान किया गया। इस मौके पर डा गौरव, सुरेश, कृष्ण व गोपाल ने मैनपाल की इस कार्य की सराहना की।