धारूहेड़ा: कस्बे में नपा प्रतिनिधियों की चेतावनी के बाद भिवाड़ी से लगातार दो दिन से दूषित एवं रसायन युक्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। अब देखना यह है वे कब तक काला पानी नही छोडेंगे।BJP Meeting: कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखों की मेहनत के बल पर बनेगी भाजपा सरकार: मुकेश गौड
नपा उपचेयरमैन अजय जांगड़ा ने बताया कि सोमवार को धारूहेड़ा की सारी दुकानें व बाजार बंद कर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोंपा गया था। जिसके चलते चेतावनी दी कि अगर काला पानी इसी तरह आता रहा तो चेयरमैन व 18 पार्षद सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे।
मांगा 15 दिन का समय: ज्ञापन लेते समय जिला प्रशासन की ओर से 15 दिन का समय मांगा गया था। उनका कहना है भिवाड़ी में एसटीपी का कार्य जुलाई माह में पूरा हो जाएगा। उसके बाद लगभग सारा पानी ट्रीट हो सकेगा।
ट्रीट होने के बाद हरियाणा में दूषित पानी नहीं आएगा। हरियाणा व राजस्थान का बारिश के पानी को लेकर समझौता है, लेकिन बारिश की आड में वे काला पानी छोड़ रहे है।Rewari: शिव महापुराण कथा: प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा में उमडी भीड़
अलवर बाइपास पर बनाया जाएगा अवरोधक:
उपचेयरमैन ने कहा कि नपा की ओर से प्रस्ताव पास किया है कि अलवर बाईपास पर अवरोधक बनाए जाए ताकि राजस्थान का पानी हरियाणा में प्रवेश नहीं करें।
नपा उपचेयरमैन अजय जांगड़ा