धारूहेड़ा: विकास कार्यों के लिए 5 लाख से अधिक की राशि एक्सईन के खाते में भेजने के विरोध में धारूहेड़ा सरपंच एसोसिशन की ओर से मंगलवार को मसानी स्थित बीडीपीओ कार्यालय में एसईपीओ राजेश कुमाार को सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। रेवाड़ी को मिली 167.23 करोड़ रुपए की मनोहर सौगात, जानिए सबसे ज्यादा कहां होंगे खर्च
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पूर्व में हुए वार्तालाप के चलते सीएम की ओर से विकास कार्यो की राशि सरपंच के खाते में भेजने पर सहमति बनी थी। लेकिन अभी गांवों में विकास कार्यो के लिए 5 लाख से अधिक राशि सरपंच के खाते में न देकर एक्सईन के खाते में भेजी जा रही है। जो कि सरपंचों के हकों का हनन है। NATIONAL SPORTS: पेरा ऐथलिट पूजा यादव ने विश्च में फिर लहराया परचम
सरपंच एसोसिएसन ने सरकार की इस योजना का विरोध जताते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंचों ने कहा कि अगर उनकी मांग की सुनवाई नहीं हुई तो दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर जोनियावास से सरपंच प्रतिनिधि कार्तिक यादव, जड़थल से सरपंच राजबहादुर, सांपली से सरपचं भूपेंद्र यादव, राजपुरा आलमगिरपुर सरपंच प्रतिनिधि, काठूवास से सरपंच प्रतिनिधि, पांचोर माजरा दूदा से अशोक कुमार, महेश्वरी से सरपंच प्रतिनिधि, सरपंच निखरी से सुनील यादव, खटावली से सरपंच लखीराम सहित 20 से अधिक सरपंच व प्रतिनिधि मौजूद रहे।