रेवाड़ी: दीपावली पर धन की वर्षा करने वाला पर्व इस बार पुलिस के लिए बडी आफत लेेकर आया है। रेवाडी में महज छह घंटे में तीन मर्डर सहित पांच डेड बोडी मिल चुके है।
………….
केस एक: श्रमिक की हत्या: गांव गिंदोखर निवासी मामन (40) गांव कालूवास में एक सेटरिंग स्टोर पर काम करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी मामन सुबह करीब पौने 8 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकला था। घर से निकलते ही कुछ दूर आगे उसे अज्ञात लोगों ने रोक लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
…………….
केस दो: रेजांगला युद्ध स्मारक के पास मिली डेड बोडी: शुक्रवार दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड पर रेजांगला युद्ध स्मारक के सामने बनी पुरानी छतरियों (खंडहर जगह) की छत पर एक लाश पड़ी हुई है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। उसके दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे और गले में भी डोरी डली हुई थी। फिलहाल पहचान नहीं हुई है।
…………..
केस तीन: रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे लाइन पर मिला शव:GRP थाना में तैनात ASI सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे लाइन पर शहर के शास्त्री नगर के पास एक 35 वर्ष युवक ने फुलेरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे आकर कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके एक हाथ पर अंग्रेजी में PRINCE (प्रिंस) और दूसरे हाथ पर सुरमे से भगवान शिवजी का चित्र गुदा हुआ है।Murder in Rewari: धारूहेड़ा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानिए क्यों ?
…………..
केस चार: दिल्ली रूट पर भी ट्रैक पर पड़ा मिला शव: दूसरी तरफ GRP को सूचना मिली कि रेवाड़ी-दिल्ली रेलमार्ग पर शहर के सनसिटी के पास एक 25 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। GRP के मुताबिक, युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।Dharuhera: आगे-आगे चला अभियान, पीछे-पीछे अतिक्रमण शुरू
…………
केस पांच: धारूहेड़ा में पति ने किया पत्नी की हत्या: कस्बें यूपी के रहने वाले बबलु खान ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वह कसबे सैनी मोहल्ले के रह रहा था। पहले पत्नी पर चाकू से वार किया तथा बाद मे चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी है।