Rewari: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर झूमे श्रद्धालु

jhaki

धारूहेडा: यहां के सेक्टर छह स्थित सामूदायिक केद्र में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में शनिवार को भारी भीड उमडी। इस मौके पर कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग मनाया।  कथा में वामन, नरसिंह, समुद्र मंथन, अंबरीष चरित्र, रामावतार और नंद महोत्सव का वर्णन किया।घर की कुर्की… यूट्यूबर मनीष कश्यप थाने पहुंच किया सरेंडर

समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाते हुए कथा वाचक स्वामी ज्योतिमर्ययनंद ने कहा कि सात्विक वृत्ति से ही अमृत प्राप्त किया जा सकता है, क्षीर सागर सात्विकता का प्रतिक है। आपने रामावतार प्रसंग के अंतर्गत ताड़का वध, अहिल्या उद्दार, सिता स्वयंवर, राम वनवास, केवट पर कृपा, शबरी माता पर कृपा सीता हरण, रावण वध आदि प्रसंग सरस भाषा में सुनाए। इस दिन कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग धूमधाम से मनाया।

Rewari: ‘एक शाम-कविता के नाम’ रविवार को ईडन गार्डन में
पांडाल में मौजूद श्रद्धालु कृष्ण जन्म पर झूम उठे और हर कोई भक्ति में लीन दिखाई दिया। कथा का समापन 20 मार्च का होगा। इस दिन पूर्व आहूति के साथ हवन व भंडारे का आयोजन किय जाएगा। इस मौके पर प्रेमराज, अनिल शर्मा,  दीपक, मूलक, मुकेश, केंद्रपाल, भोलागुप्ता,  तेजबीर, अरूण तिवारी, नीरज, मोहन आदि मौजूद रहे।